मिजोरम में नवनियुक्त मुख्य सचिव खिल्ली राम मीना ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मीणा हाल ही में अपने मूल कैडर में वापस भेजे जाने से पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
केंद्र ने 21 नवंबर को खिल्ली राम मीना को मिजोरम का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया, जो रेणु शर्मा का स्थान लेंगे। श्री शर्मा अक्टूबर में सेवानिवृत्त हो गई हैं।