केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत को 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का केंद्र सरकार का संकल्प है और इस अभियान में सहकारिता मंत्रालय अहम भूमिका निभाएगा। आज नई दिल्ली में राज्य सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय परिसंघ के हीरक जयंती समारोह में श्री शाह ने कहा कि सरकार ऐसा विकास चाहती है जिसमें देश का हर नागरिक शामिल हो।
उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा में सहकारिताओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। श्री शाह ने कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति, जिला सहकारी बैंक और राज्य सहकारी बैंकों की त्रिस्तरीय संरचना ने देश के किसानों और गांवों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भारत में सहकारिता क्षेत्र में विश्व को मार्गदर्शन देने की पूरी क्षमता है। श्री शाह ने कहा कि आज डेयरी, इफको, शहरी सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंक जैसे भारतीय सहकारी ब्रांड विश्व स्तर पर शीर्ष ब्रांड बनने की ओर अग्रसर हैं।