प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज में साहिबगंज को पहला स्थान प्राप्त हुआ है जबकि चतरा को दूसरे स्थान पर है। चतरा जिले का लक्ष्य 40 हजार 656 किसानों के पंजीकरण का था, लेकिन किसानों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक टीमों की निरंतर पहल से यह संख्या बढ़कर 65 हजार 715 तक पहुंच गई। लक्ष्य से 25 हजार 59 अधिक किसानों ने बीमा के लिए पंजीयन कराया। इस उपलब्धि ने चतरा जिले को पूरे राज्य में विशेष पहचान दिलाई है।
Site Admin | सितम्बर 2, 2025 10:30 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कवरेज में साहिबगंज को पहला स्थान प्राप्त हुआ
