प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्र को एक लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र समर्पित करेंगे और दाहोद में एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को झंडी दिखाएंगे।
इसके साथ ही, वे दाहोद में लगभग चौबीस हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उनका उद्घाटन भी करेंगे। श्री मोदी वावेल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
श्री मोदी कैटोसान-कलोल सेक्शन का गेज परिवर्तन कर उसे शुरू करेंगे और उस पर एक फ्रेट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री भुज जाएंगे, जहां वे 53 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे।
इनमें पावर सेक्टर की कई परियोजनाएं जिनमे खावड़ा रीन्यूएबल एनर्जी पार्क में निर्मित नवीनीकृत ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन परियोजना ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार, तापी में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट, शामिल है।
इन परियोजनाओं में कांडला पोर्ट का विकास और राज्य सरकार की कई सड़क, पानी, और सौर ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं।