प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की 106वीं वर्षगांठ आज पुद्दुचेरी में फ्रांसीसी युद्ध स्मारक पर मनाई गई। पुद्दुचेरी और चेन्नई में फ्रांस के महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्यदूत एटियेन रोलैंड-पीग और पुद्दुचेरी के जिला कलेक्टर ए. कुलोथुंगन ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुद्दुचेरी सरकार और फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलिे दी गई।