खेलो इंडिया पैरा-गेम्स में कल पंजाब की जसप्रीत कौर ने पावरलिफ्टिंग में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। उन्होंने अपना ही 45 किलोग्राम श्रेणी का रिकार्ड तोडते हुए स्वर्ण पदक जीता। वे इस बार के खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं।
मनीष ने भी 54 किलोग्राम वर्ग 166 किलो वज़न उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जम्मू कश्मीर की तीरंदाज शीतल देवी ने स्वर्ण पदक जीता।
राकेश कुमार और ज्योति बालियान ने भी अपने-अपने मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते। झारखंड के विजय शुंडी ने रिकर्व ओपन में हरियाणा के विकास भाखर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
महाराष्ट्र के तीरंदाज आदिल मोहम्मद नाज़िर अंसारी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उत्तर प्रदेश की सुमेधा पाठक ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महाराष्ट्र के सागर बालासाहेब काटले ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता।