विश्व की सबसे लंबी 280 किलोमीटर की पैदल यात्रा मां नंदा राजजात की जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। 2026 में होने वाली मां नंदा राज जातयात्रा नौटी गांव से शुरू होकर दुर्गम इलाकों, बर्फ से ढकी चोटियों, हिमनद नदियों और घने जंगलों से होकर होमकुंड तक जाती है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रा के सुचारु और सफल संचालन के लिए यात्रा मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर संसाधनों को अभी से व्यवस्थित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सड़क, पैदल मार्ग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी यात्री सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग और पड़ावों को लेकर की गई मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। जिलाधिकारी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रस्ताव तैयार करने और आपदा प्रबंधन अधिकारी को डीडीआरएन (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिर्सोस नेटवर्क) स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | जून 24, 2025 11:46 पूर्वाह्न
चमोली जिला प्रशासन ने शुरू की नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारी
