मस्कट में भारतीय दूतावास ने इंडियन स्कूल मस्कट के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारतीय नागरिकों, स्थानीय राजदूतों, राजनयिक कोर के सदस्यों, ओमान के नागरिकों और भारतीय स्कूलों के छात्रों सहित दो हजार प्रतिभागी शामिल हुए।
इस अभियान में पूरे ओमान में 30 से अधिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। सलालाह में एक प्रमुख आकर्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ओमान के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं। ओमान के राष्ट्रीय संग्रहालय के महासचिव जमाल अल-मूसावी ने इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया।