रक्षा मंत्रालय ने तीन सौ 87 करोड 44 लाख रुपयों की लागत से भारतीय तट रक्षक के लिए 6 एयर कुशन व्हीकल-ए.सी.वी. खरीदने का समझौता किया है। मंत्रालय ने कहा है कि इन उभयचर जहाजों, जिन्हें हुवरक्रफ़्ट भी कहा जाता है को भारतीय खरीद श्रेणी के अंतर्गत खरीदा जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पहली बार इसका भी विनिर्माण भारत में किया जा रहा है, जो देश के शिपिंग परिदृश्य में महत्वपूर्ण कदम है। इससे साजो-सामान तैयार करने वाले घरेलू उद्योगों विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के विकास और उनकी तकनीकी जानकारी को बढ़ावा मिलेगा। इन प्लेटफोर्मो की खरीद का उद्देश्य भारतीय तट रक्षक बल की क्षमताओं को बढावा देना और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है।