नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कोहरे के दौरान विमान परिचालन निर्बाध रूप से जारी रखने और यात्रियों की सुविधाओं के लिए आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान श्री नायडू ने उडान के साथ ही यात्री केंद्रित नीति बनाने को महत्वपूर्ण बताया और उनकी सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वायु यातायात नियंत्रण कक्ष, एयरलाइंस, जमीन पर तैनात कर्मचारी और हवाई अड्डा संचालनकर्ताओं के बीच समन्वय होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर चार में से तीन रनवे पर तृतीय श्रेणी का लैंडिंग सिस्टम लागू शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली हवाई अड्डा संचालनकर्ता को दृश्यता की स्थिति तत्काल बताने के लिए प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने की सलाह दी गई है।
श्री नायडू ने एयरलाईन कंपनियों से विमानों की संभावित देरी और उडान रद्द होने की जानकारी तत्काल यात्रियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि विमान को उडान भरने में तीन घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो उडान रद्द करनी होगी। उन्होंने सभी चेक-इन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को यात्रियों की परेशानियों को कम से कम करने को कहा है।