मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 9:08 अपराह्न

printer

एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का एक दिन का सम्मेलन आज नई दिल्ली में आयोजित हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनएनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का एक दिन का सम्मेलन आज नई दिल्ली में आयोजित हुआ। सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री ने विकास की गति को बढ़ाने और लोगों को डबल इंजन वाली सरकार से लाभान्वित होने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्वच्छता, सफाई, स्वास्थ्य सेवा, युवा सशक्तिकरण, कृषि, प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत तालमेल बनाने की जानकारी दी। श्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचारविमर्श किया, जबकि विभिन्न राज्यों ने जल संरक्षण, शिकायत निवारण, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, खेल और अन्य सहित विविध क्षेत्रों में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन किया।

    भाजपा के सुशासन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में सुशासन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। विचार-विमर्श में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाग लिया। सभी 20 एनडीए शासित राज्यों के 20 मुख्यमंत्रियों और 18 उपमुख्यमंत्रियों ने सुशासन के मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान दो प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित था और दूसरा जाति जनगणना कराने के सरकार के फैसले से संबंधित था। श्री नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव में नेताओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और साहस की सराहना की। श्री नड्डा ने आगे कहा कि भाजपा यह स्पष्ट करना चाहती है कि वह जातिवाद की राजनीति नहीं करती है क्योंकि पिछड़ों को मुख्यधारा में लाना समाज की जरूरत है।

 

https://x.com/i/status/1926580514124640635

    इस सम्मेलन में नेताओं ने विभिन्न एनडीए राज्य सरकारों द्वारा अपनाए गए सर्वोत्तम तरीकों पर भी चर्चा की। संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपनी पहलों पर प्रस्तुतियाँ दीं। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई, जिसमें पिछले साल 9 जून को गठित एनडीए सरकार की पहली वर्षगांठ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक पूरे होने और 25 जून को आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ शामिल है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा