भारतीय तटरक्षक बल ने आज मालवाहक पोत आईटीटी-प्यूमा के चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया। यह जहाज कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के पास डूब गया था।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि संकटग्रस्त जहाज से संदेश मिलने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के दो जलयान और एक डोर्नियर विमान को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।