राजभवन ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा औऱ नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू को नए शैक्षणिक सत्र में इंटर में नामांकन को लेकर नोटिस जारी कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 लागू होने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्लस टू विद्यालयों में होना है। ऐसे में विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई नई शिक्षा नीति के प्रावधानों का उल्लंघन है।