प्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून को जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। खंडवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि 23 जून को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। छूटे हुए बच्चों को 24 व 25 जून को स्वास्थ्य टीम द्वार घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अभियान के सुचारू व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें ईट भट्टे, निर्माण स्थल, वनग्राम एवं पहुंच विहिन ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। खंडवा जिले में 1 लाख 81 हजार 249 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले में 1465 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिन पर 2930 वैक्सीनेटर व 145 सुपरवाईजर लगाये गये है। साथ ही जन जागरुकता रैली का आयोजन 22 जून को किया गया है। रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होगी।