ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की निराशाजनक शुरूआत रही। लक्ष्य चाहर 80 किलो वर्ग के पहले मुकाबले में मेजबान देश के वांडरले परेरा से हार गए। मौजूदा राष्ट्रीय लाइट हैवीवेट चैम्पियन चाहर को प्री क्वार्टर फाइनल में पेरिस ओलंपियन और विश्व चैम्पियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता परेरा ने पांच-शून्य से हराया। ब्राजील के मुक्केबाज ने 149 अंक बनाये जबकि चाहर को 135 अंक मिले।
जादूमणि सिंह एम 50 किलो, निखिल दुबे 75 किलो और जुगनू 85 किलो भार वर्ग में दूसरे दिन चुनौती पेश करेंगे। जादूमणि का सामना पिछले साल विश्व मुक्केबाजी कप के उपविजेता ब्रिटेन के एलिस ट्राउब्रिज से होगा। निखिल की टक्कर ब्राजील के काउ बेलिनी से होगी जबकि जुगनू फ्रांस के अब्दुलाये टी से खेलेंगे।
पेरिस ओलंपिक के बाद भारत के एलीट मुक्केबाज भी पहली बार प्रतियोगिता में उतरे हैं।
विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित यह पहला टूर्नामेंट है। विश्व मुक्केबाजी को फरवरी में ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता मिली है।