पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के प्रति देश की प्रतिक्रिया को लेकर भारत ब्लॉक के सहयोगियों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। आज नई दिल्ली में भारत ब्लॉक की बैठक हुई जिसमें शिवसेना (यूबीटी), राजद, कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत इसके सदस्यों ने भाग लिया। संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए सोलह राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आतंकी हमले, नागरिकों की हत्या, युद्धविराम की घोषणा और राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर इसके प्रभावों को लेकर देश के सामने गंभीर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने भारत की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है। उन्होंने संसद का विशेष सत्र न बुलाने के लिए सरकार पर सवाल उठाया।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग के पीछे भारत ब्लॉक के सहयोगियों की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद के आगामी मानसून सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर सकता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक का एजेंडा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानना नहीं बल्कि केवल सरकार की आलोचना करना है।