स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ इस महीने की 27 से 29 तारीख तक भारत की सरकारी यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी बेगोना गोमेज़ भी आ रही हैं। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया है कि यह श्री सांचेज़ की पहली भारत यात्रा होगी। स्पेन के राष्ट्रपति की 18 वर्षों के बाद भारत यात्रा हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कई बार मिल चुके हैं।
अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सांचेज़ प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्ट मंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता वडोदरा में सी-295 विमान के ऐसेम्बली संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह विमानन क्षेत्र में मेक-इन-इंडिया के तहत भारत की प्रमुख पहल है। इस संयंत्र को एयरबस स्पेन के साथ सहयोग से टाटा एडवांस सिस्टम्स स्थापित कर रहा है। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर भी राष्ट्रपति सांचेज़ से उनकी यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे।
स्पेन के राष्ट्रपति मुंबई का दौरा भी करेंगे जहां वे व्यापार और उद्योग प्रमुखों, प्रबुद्ध विचारकों और फिल्म उद्योग के सदस्यों से बातचीत करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान अनेक सहमति पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है जो आपसी सहयोग को और मजबूत करेंगे।
भारत और स्पेन के प्रगाढ और महत्वपूर्ण संबंध है। 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की स्पेन यात्रा से इन संबंधों को और मजबूती मिली। राष्ट्रपति सांचेज़ की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के आपसी संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी प्रगाढ करने का अवसर मिलेगा।