स्पेन के राष्ट्रपति पेद्रो सांचेज कल से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी रहेंगी। विदेश मंत्रालय ने एक व्यक्तय में बताया कि यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। स्पेन के राष्ट्रपति की यह यात्रा 18 वर्षों के बाद हो रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज बहुपक्षीय बैठकों से अलग कई बार मिल चुके हैं। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सांचेज प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन प्लांट C295 विमान का उद्घाटन करेंगे। यह विमानन क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल की मुख्य परियोजना है। इसकी स्थापना एयरबस स्पेन के सहयोग से टाटा एडवांस्ट सिस्टम्स द्वारा की जा रही है। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर भी राष्ट्रपति सांचेज से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति सांचेज मुंबई का भी दौरा करेंगे, जहां वे व्यापार तथा उद्योगपतियों, विचार मंडलियों और फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमार्श करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को बढावा मिलेगा।