साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू शेयर बाजारों में बढत रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 368 अंक की बढत हुई और यह 78 हजार 507 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही और यह 23 हजार 743 पर रहा।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया चार पैसे कमजोर हुआ। एक डालर की कीमत 85 रुपए 65 पैसे रही।
सोने के दामों में आज बढत रही है। दस ग्राम सोने का मूल्य आज 77 हजार 110 रुपए रहा। चांदी की कीमत भी बढी है। एक किलो चांदी खरीदने के लिए आज 87 हजार 600 रुपए देने पडे।