केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने साइबर हमलों के खिलाफ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और निजी डेटा की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं। राज्यसभा में आज एक प्रश्न के उत्तर में श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए व्यापक कानूनी और तकनीकी कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट भी पारित किया गया है जिसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि साइबर अपराधों के मुद्दों से निपटने के लिए आईटी एक्ट के प्रावधानों को भी मजबूत किया गया है।