सरकार ने टी-90 टैंकों, वरुणास्त्र टॉरपीडो और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट सिस्टम के लिए 1350 हॉर्स पावर इंजन की खरीद को स्वीकृति दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में यह मंजूरी दी गई। इस खरीद पर 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सेना के लिए टी-90 टैंकों के लिए वर्तमान एक हजार हॉर्स पावर इंजन को अपग्रेड करने के लिए 1350 हॉर्स पावर इंजन की खरीद की जाएगी। इससे इन टैंकों की युद्धक्षेत्र, विशेषरूप से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गतिशीलता बढ़ेगी। भारतीय नौसेना के लिए, लड़ाकू वरुणास्त्र टॉरपीडो की खरीद को परिषद ने मंजूरी दी थी। वरुणास्त्र टॉरपीडो नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला से विकसित एक स्वदेशी रूप से तैयार जहाज से प्रक्षेपित किया जाने वाला एंटी-सबमरीन टॉरपीडो है। इस टॉरपीडो को शामिल करने से नौसेना की शत्रुओं की पनडुब्बियों के खतरों के खिलाफ क्षमता में वृद्धि होगी।
भारतीय वायुसेना के लिए, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद को भी परिषद ने मंजूरी दी है। ये सिस्टम युद्ध के पूरे परिदृश्य को बदल सकते हैं और हर लड़ाकू क्षमता को तेजी से बढ़ा सकते हैं।