अक्टूबर 7, 2024 9:07 अपराह्न | PM

printer

सरकार के प्रमुख के रूप में 23 वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आशीर्वाद और शुभकामना के लिए लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया

 

सरकार के प्रमुख के रूप में 23 वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि इन वर्षों में जो सीखा, उससे राष्‍ट्र ने अनेक नई पहल की जिनका राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रभाव पड़ा।

    श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट की एक श्रृंखला में इस अवसर पर आशीर्वाद और शुभकामना के लिए लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि 7 अक्‍तूबर 2001 को गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पदभार संभाला। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पार्टी की महानता है कि उनके जैसे एक कार्यकर्ता को एक राज्‍य के प्रशासन की अगुवाई करने की जिम्‍मेदारी दी। उन्‍होंने कहा कि जिस समय उन्‍होंने गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पद संभाला तो राज्‍य अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा था। श्री मोदी ने कहा कि उनके 13 वर्ष के शासन के दौरान गुजरात सब का साथ, सब का विकास का एक उदाहरण बनकर उभरा और समाज के सभी वर्गों के लिए एक समृद्धि सुनिश्चित हुई।  

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….