प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने देश के कई शहरों में आगामी संगीत कार्यक्रमों के टिकटों की गैरकानूनी बिक्री के संबंध में विभिन्न शहरों के 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी फर्जी टिकटों की गैरकानूनी बिक्री और कृत्रिम रूप से बढाये गये टिकटों के मूल्य के संबंध में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ और बेंगलूरू में की है। ये छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है। तलाशी अभियान के दौरान इस घोटाले में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन, लैपटॅाप और सिमकार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य गैरकानूनी टिकटों की बिक्री और इन घोटालो से संबंधित वित्तीय नेटवर्क की जांच करना है। इस छापेमारी का उद्देश्य इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों से सृजित आपराधिक गतिविधियों का पता लगाना भी है।