लीबिया में, देश के पूर्वी तट के पास एक नाव पलटने से कम से कम 11 लोगों की जान चली गई। यह घटना पूर्वी लीबिया के सिरते शहर के पास हरावा तट के पास हुई। बचाव दल ने समुद्र से 11 शव बरामद किए हैं।
यूरोपीय देशों में अवैध तरीके से नाव के माध्यम से पहुंचने के प्रयास में हुई दुर्घटनाओं में यह ताजा कड़ी है।
अवैध प्रवासी यूरोप पहुंचने में मदद के लिए मानव तस्करों को मोटी रकम देते हैं और ये तस्कर इन्हें वहां भेजने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।