रेल मंत्रालय, दीपावली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सात हजार विशेष ट्रेनें चला रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि इन विशेष ट्रेनों से प्रतिदिन लगभग दो लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चलाई गई चार हजार पांच सौ रेलगाडियों की तुलना में इस वर्ष रेलगाडियों की संख्या बढ़ाकर सात हजार कर दी गयी है।