मणिपुर की पहाड़ियों में रहने वाले स्वदेशी समुदायों और घाटी के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करने का पर्व, मेरा होउ चोंगबा महोत्सव 2024 आज इंफाल में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम इंफाल के पवित्र स्थल कांगला में आयोजित किया गया, जहां पहाड़ी जिलों के स्वदेशी समुदायों के नेता घाटी के लोगों के साथ उत्सव में शामिल हुए।