दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के अपराध में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह से जुड़े दो अफगान नागरिकों को राजधानी के तिलक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लंबे प्रयासों और गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने छापेमारी की, जहां दोनों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अब तक करीब 560 ग्राम के मादक पदार्थ प्राप्त हुए है। पुलिस इस मामले में आरोपियों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी होने के कारण अन्य गिरफ्तारियों की उम्मीद है।