भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज हरियाणा के कलानौर और रोहतक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा विकास कार्यों के लिए जानी जाती है। श्री नड्डा ने पंचकुला में एक बौद्धिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष ने पिछले 10 साल में हरियाणा में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन 10 सालों में प्रदेश में 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं।
वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने भी पंचकुला के रायपुर रानी ब्लॉक में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से कालका से विधायक प्रदीप चौधरी को एक बार फिर जिताने की अपील की।