भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा के लिए एनडीए के सभी पांच घटक दलों की बैठक बुलाई है। पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी आ रहे हैं। वे वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
Site Admin | अप्रैल 12, 2025 3:51 अपराह्न
भाजपा नेता और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में एनडीए घटक दलों के साथ बैठक किए
