प्रदेश में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों और प्रशिक्षण कार्यक्रम अब अंतिम चरण में हैं। ग्वालियर जिले में मतों की गिनती के लिए मतगणना दलों को द्वितीय प्रशिक्षण आज दिया गया। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को जीवाजी विश्वविद्यालय में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। नीमच में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने आज मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। धार-महू लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए धार के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना की जाएगी। मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ निर्विघ्न और सुचारू रूप से संपन्न हो इसको लेकर आज धार में मतगणना कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना पीजी कॉलेज खरगोन में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण किया जा रहा है।
Site Admin | मई 30, 2024 8:02 अपराह्न | MP NEWS
प्रदेश में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियों और प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में
