11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 25 दिवसीय उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस अवसर पर आज पुद्दुचेरी में ‘योग महोत्सव 2025’ का आयोजन किया गया। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
श्री जाधव ने कहा कि योग वर्तमान की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है और हमारे स्वस्थ भविष्य का एक अभिन्न अंग भी है। उन्होंने कहा कि योग उम्र, लिंग की सीमाओं को पार करता है और शांति तथा सद्भाव की एक सार्वभौमिक भाषा है।
इस अवसर पर पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, लोक निर्माण मंत्री एल. लक्ष्मीनारायणन, सांसद एस. सेल्वगणपति और वी. वैथिलिंगम मौजूद थे।
आयुष मंत्रालय के अंतर्गत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमन योग प्रोटोकॉल का सामूहिक प्रदर्शन किया गया।
पूलसे/1131