पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि, कुछ इलाकों में हिंसा कुछ घटनाएं सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग ने इन घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। उपचुनाव में कुल 42 उम्मीदवार मैदान में थे और शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ।