पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। इसके परिणामस्वरूप ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की वर्षा देखी गई है। कुछ क्षेत्रों में कल ओलावृष्टि भी हुई है। इसके कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
कुल्लू जिले में रोहतांग दर्रा, अटल सुरंग और मरही में ताजा हिमपात हुआ है। किसान और बागान मालिक वर्षा को लेकर खुश हैं और उन्हें अच्छी फसल की उम्मीद है। इस हिमपात से पयर्टन के कारोबार को भी लाभ होगा।
जनजातीय जिले किन्नौर में पयर्टन स्थल चिटकुल, कुन्नू चरांग, असरांग, रोपा और नेसांग में छह-छह इंच बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ क्षेत्रों में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने का अनुमान है।