पंजाब पुलिस ने कल रात जालंधर में भाजपा के नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए बम हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान के आईएसआई ने राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए यह हमला कराया है। इस हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के शामिल होने की भी जांच की जा रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पुलिस के कई दल जांच अभियान चला रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 8, 2025 5:17 अपराह्न
पंजाब पुलिस ने कल रात जालंधर में भाजपा के नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए बम हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है
