टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी एलन मस्क ने अरबपति जॉर्ज सोरोस को ऑनलाइन ट्रोल किया। सोरोस को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमरीका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेंगे।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मस्क ने जॉर्ज सोरोस की तुलना एक काल्पनिक खलनायक से की। अरबपति निवेशक और समाजसेवी सोरोस की लंबे समय से आलोचना हो रही है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कल सोरोस को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम के 19 प्राप्तकर्ताओं में से एक के रूप में नामित किया था।