देहरादून के गुलरघाटी खाद्य गोदाम में कल लगातार दूसरे दिन भी जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर कार्रवाई जारी रही। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद गोदाम में भारी अनियमितताओं का खुलासा हुआ था, जिसके चलते प्रशासनिक टीम हर खेप की सैंपलिंग कर रही है।
अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह के नेतृत्व में टीम ने चावल की सभी खेपों से नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच की। जांच में कल भी 12 लॉट के सैंपल फेल पाए गए। जिलाधिकारी ने खराब चावल को नष्ट करने के निर्देश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोदाम में न तो रजिस्टर में का रखरखाव सही था और न ही रखरखाव की उचित व्यवस्था था। चूहों से अनाज की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया गया था और बोरियों में अंकित वजन से कम वजन पाया गया।