देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कुल स्थापित क्षमता पिछले 10 वर्षों में 76 दशमलव 38 गीगावाट से बढ़कर दो सौ तीन गीगावाट हो गई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 31 अक्टूबर तक देश की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में, गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्थापित क्षमता की हिस्सेदारी लगभग 46 दशमलव 5 प्रतिशत है। भारत ने 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50 प्रतिशत तक की विद्युत स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए यूएनएफसीसीसी के प्रति, अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
Site Admin | दिसम्बर 11, 2024 5:34 अपराह्न
देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कुल स्थापित क्षमता पिछले 10 वर्षों में 76 दशमलव 38 गीगावाट से बढ़कर दो सौ तीन गीगावाट हो गई है
