दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कैंट क्षेत्र से चार बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया। यह अवैध प्रवासी पिछले 12 वर्षो से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया गया है।