दिल्ली के खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज पुरानी दिल्ली इलाके में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद मोहम्मद सादिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि पुरानी दिल्ली इलाके में पक्की सडकों के साथ-साथ बिजली और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने का प्रयास कर रही है।