दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में चल रहे सरस आजीविका मेले के चौथे दिन आज बड़ी संख्या में आगंतुक मेले का आनंद लेने पहुंचें। इस मेले में देश-भर से स्वंय सहायता समूह की 900 से अधिक दीदियां लगभग साढ़े चार सौ स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पाद, शिल्प और व्यंजनों को प्रदर्शित कर रही हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और पंचायती राज द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।