झारखंड में पांच जिलों के सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि माओवादी संगठनों को पकड़ने के लिए राज्य के संवेदनशील इलाकों में गहन जांच की जा रही है।
इस बीच, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान अब तक 57 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 19 प्राथमिकी दर्ज की गयी है।