झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में आज एक बंद कोयला खदान का हिस्सा ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड- सीसीएल की परियोजना में अवैध खनन के दौरान यह हादसा हुआ। घटना जिले के कुजू चौकी के करमा इलाके में तड़के हुई। बचाव दल ने मलबे में दबे कुल दस लोगों में से छह लोगों को जिंदा जीवित बाहर निकाल लिया है। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि बंद खदान में यह हादसा हुआ। झारखंड भाजपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। मरांडी ने एक्स पर कहा कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कोयला माफिया के संरक्षण में अवैध कोयला खनन हो रहा है, जिसके कारण ऐसी घटना हुई है।