जम्मू-कश्मीर में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 18 हजार मेगावॉट क्षमता पन-बिजली की संभावना है। इसमें से 14 हजार आठ सौ 67 मेगावॉट क्षमता की पहचान कर ली गई है। आकाशवाणी जम्मू के संवाददाता ने खबर दी है कि श्री जावदे अहमद राणा विधानसभा में मुख्यमंत्री के स्थान पर मुबारक गुल द्वारा पूछ गये एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।