जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। सिविल सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इसके बाद श्री अब्दुल्ला ने विभिन्न आधिकारिक मामलों पर चर्चा करने के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी के साथ-साथ मंत्री सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावीद अहमद डार और सतीश शर्मा शामिल हुए।
मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और विभिन्न क्षेत्रीय विभागों के सभी प्रशासनिक सचिव भी बैठक में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की सेवा और उनकी चिंताओं को दूर करना है।