छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कल रात अभियान शुरू किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। अभियान में जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सभी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। अभियान अब भी जारी है।