चीन के अधिकारियों ने कथित तौर पर घरेलू एयरलाइनों को अमरीकी विमानन कंपनी से नई सुपुर्दगी को रोकने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर बोइंग के साथ एक महत्वपूर्ण विमान समझौते से पीछे हटने का आरोप लगाया है।
पेईचिंग के कथित निर्देश में अमरीकी कंपानियों से विमान से संबंधित कलपूर्जो और उपकरणों की खरीददारी को रद्द करने का निर्देश भी शामिल है।
इस कदम को चीनी वस्तुओं पर अमरीका के बढ़ते शुल्कों की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। श्री ट्रंप ने कथित समझौते की सीमा या मूल्यों पर विवरण नहीं दिया।
श्री ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किए गए व्यापार समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए चीन की आलोचना भी की है।
ट्रंप के अनुसार इस समझौते से अमरीका के किसानों को 28 अरब अमरीकी डॉलर का लाभ मिला। उन्होंने इसे लागू नहीं करने के लिए अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो. बाइडन पर आरोप लगाया।
एक ओर अमरीकी राष्ट्रपति ने चीन की वस्तुओं पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगाकर व्यापारिक संघर्ष को बढ़ाया है तो, अमरीकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाकर चीन ने भी जवाब दे दिया है।