उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए निर्धारित 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी की जाएगी। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने घोषणा की कि चावल मिल मालिकों की शिकायत का निवारण करने के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल की शुरूआत जल्द ही की जाएगी ताकि हितधारकों की किसी प्रकार की कठिनाईयों का समाधान जल्द किया जा सके।
श्री जोशी ने बताया कि पंजाब में धान की आधिकारिक खरीद की शुरूआत पहली अक्तूबर से हुई है। दो हजार 700 निर्दिष्ट मंडियां निर्बाध खरीदारी की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सितम्बर महीने में तेज बारिश और धान में उच्च नमी के कारण फसल कटाई और खरीदारी ने थोडी देर हुई। श्री जोशी ने कहा कि 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी अब तक हो चुकी है। उन्होंने अनाज भंडारण की कमी को लेकर अफवाहों का खंडन भी किया। श्री जोशी ने कहा कि पर्याप्त भंडारण प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार के साथ कई उच्च स्तरीय बैठक की गई हैं। उन्होंने कहा कि निजी उद्यमशीलता गारंटी योजना के अंतर्गत अतिरिक्त 31 लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता सृजित की जाएगी।