अक्टूबर 7, 2024 8:29 अपराह्न | RBI

printer

केन्‍द्र सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर एम0 राजेश्‍वर राव के कार्यकाल में विस्‍तार किया

 

 

केन्‍द्र सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर एम0 राजेश्‍वर राव के कार्यकाल में विस्‍तार किया है। यह 9 अक्‍टूबर 2024 से प्रभावी होगा। रिजर्व बैंक के आधिकारिक वक्‍तव्‍य में बताया गया है कि कार्यकाल का यह विस्‍तार एक वर्ष या आगे के आदेश तक के लिये होगा। श्री राव का दूसरी बार एक वर्ष के लिए कार्यकाल बढाया गया है। वे अक्‍टूबर 2020 में तीन वर्ष के लिए रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गर्वनर नियुक्‍त हुए थे। श्री  राव पहले की तरह  विनियमन, संचार, प्रवर्तन, विधि और जोखिम निगरानी विभागों का कामकाज देखते रहेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….