केन्द्र सरकार ने आज कहा कि अफवाहों का खण्डन करने और केन्द्र सरकार से संबंधित झूठी खबरों का पता लगाने के लिए पत्र सूचना कार्यालय में नवम्बर 2019 में तथ्य जांच इकाई गठित की गई थी। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने बताया कि सत्यापन एजेंसी के रूप में तथ्य जांच इकाई जनता को सही सूचना उपलब्ध कराती है।
उन्होंने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय की यह विशेष इकाई भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अधिकृत सूत्रों के साथ खबरों का सत्यापन करती है और अपने सोशल मीडिया मंचों पर सही जानकारी प्रदान करती है। डॉ. मुरुगन ने बताया कि डिजिटल मीडिया नियम 2021 अधिसूचित किये गये हैं जिनमें पत्रकारिता के आचरण और कार्यक्रम संहिता का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्रालय ने भी बाल यौन शोषण तथा यौनाचार, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसी सामग्री पर अंकुश लगाने की पहल की है।