उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने आज मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने माना कि आज स्वीकार किया गया दृष्टिकोण पत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के लिए एक प्रारूप का काम करेगा। यह दोनों देशों की समग्र भागीदारी को परिवर्तित करेगा और भविष्य के लिए लाभकारी होगा।